Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

SWACHHGRAH SAMAROH
‘‘स्वच्छग्रह :स्वच्छता तथा स्वाधीनता का समारोह”

सन्दर्भ-संस्कृति मंत्रालय, सुलभ इंटरनेशनल के सहयोग से तथा आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आज ‘‘स्वच्छग्रह : स्वच्छता तथा स्वाधीनता का समारोह” का आयोजन करेगा।
उद्देश्य “स्वच्छता,स्वधीनता तथा सुलभ” के मूल विचार के साथ जन जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए।
प्रमुख तथ्य-इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया जा रहा है।
:इस कार्यक्रम में सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वरी पाठक,बाबा रामदेव,रिचर्ड पैस सहित देश विदेश के इस क्षेत्र से संबंधित विशिष्ट व्यक्ति भाग ले रहे है।
:इस अवसर पर अमृत महोत्सव फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग भी होगी।
:इस कार्यक्रम में स्वच्छता,स्वाधीनता तथा सुलभ में वृद्धि करने के लिए एक गाने तथा फिल्म के प्रदर्शन के साथ-साथ नए विचारों तथा उपायों पर एक पैनल चर्चा भी की जाएगी।
:सायं के सत्र “एक शाम सुर,ताल तथा स्वच्छता के नाम” विषय वस्तु पर आधारित होगा।
:समारोह के अन्य कार्यक्रमों में ध्रुव-संस्कृत बैंड की प्रस्तुति भी होगी,यह दुनिया का एकमात्र ऐसा बैंड है जो संस्कृत भाषा में वैदिक गान तथा स्त्रोत गान की भारत की सबसे पुरानी परंपरा पर आधारित है।
:यह सुलभ इंटरनेशनल का 52वां स्थापना दिवस है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *