Wed. Dec 6th, 2023
शेयर करें

Semicon India 2022 Sammelan
सेमीकॉन इंडिया-2022 सम्मेलन”
Photo:PIB

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को बेंगलुरु में तीन दिवसीय “सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन(Semicon India 2022)” का उद्घाटन करेंगे।
थीम है-डिजाइन एंड मैन्युफैक्चर इन इंडिया,फॉर द वर्ल्ड :मेकिंग इंडिया ए “सेमीकंडक्टर नेशन”।
प्रमुख तथ्य-:इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय 29 अप्रैल-01 मई, 2022 के बीच आईटीसी गार्डनिया, बंगलुरू में करेगी।
:सेमीकॉन इंडिया-2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण,सेमीकंडक्टर डिजाइन,विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
:प्रधानमंत्री का विजन भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर की मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाना है।
:यह सम्मेलन दुनिया के सेमीकंडक्टर उद्योग,शोध एवं शिक्षा क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
:स्टार्टअप्स,शिक्षाविद् और वैश्विक उद्योगपतियों की भागीदारी वाली इसकी संचालन समिति सरकार के साथ सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपना रही है।
:इस सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भागीदारियों और सहयोग कायम करने के लिए कई एमओयू पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद कर रहा है।
:सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण से जुड़े उद्योग और शिक्षा क्षेत्र के वैश्विक विशेषज्ञों एवं सरकार के प्रमुख प्रतिनिधियों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।
:इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM-India Semiconductor Mission) को डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के भीतर एक स्वतंत्र बिजनेस डिवीजन के रूप में स्थापित किया गया है।
:ISM योजनाओं के कुशल, सुसंगत और सहज कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।
:यह सम्मेलन रोडशो की श्रृंखला में पहले रोडशो के रूप में नजर आएगा,जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा।

:लोगों को वाराणसी के श्री प्रशांत मिश्रा ने तैयार किया है, जिन्होंने माईगॉव(MyGov) के द्वारा आयोजित एक क्राउड सोर्सिंग प्रतियोगिता के माध्यम से भाग लिया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *