Mon. Oct 7th, 2024
शेयर करें

SANKALP SE SIDDHI SAMMELAN
‘‘संकल्प से सिद्धि” सम्मेलन का आयोजन
Photo:Twitter

सन्दर्भ-भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का समारोह मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘‘संकल्प से सिद्धि”(Sankalp Se Siddhi) सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उद्देश्य है-इंडिया@75 का समारोह मनाना तथा वर्ष 2047 में इंडिया@100 द्वारा एक नवीन भारत के लिए रूपरेखा तैयार करना
विषय है- ‘‘भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करने के लिए डिजिटल मंचों का लाभ उठायें”
प्रमुख तथ्य-इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) तथा इंडिया@75 फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
:दो दिनों 23 और 24 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस सम्मलेन में विकास के विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियों तथा भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हेतु महत्वपूर्ण हितधारकों को एकत्रित किया गया है।
:इस एकल मंच पर सरकार के गणमान्य व्यक्तियों,निर्णय करने वालों,नीति निर्माताओं,थिंक टैंक,उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों तथा सिविल सोसाइटी के प्रमुख व्यक्तियों को एक साथ एकत्रित किया गया है।
:इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण आने वाले वर्षों में यह बढ़कर 300 बिलियन डॉलर का उद्योग बन सकता है।
:सेमीकंडक्टर सेक्टर दूरसंचार,आईटी हार्डवेयर,ऑटोमोबाइल,स्टील तथा भारी मशीनरी सहित कई उद्योगों की आधारशिला है।
:सरकार UPI,को-विन (CoWIN)तथा डिजिलॉकर (DigiLocker) की तर्ज पर सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफॉर्मों का निर्माण करने की योजना बना रही है।
:सरकार एक राष्ट्रीय डाटा संरचना भी लागू करेगी,जिसके माध्यम से लोगों के गैर व्यक्तिगत डाटा का उपयोग उनके लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *