Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

VISHVA AARTHIK FORUM ME TEAM INDIA-WEF-DAVOS-PIYUSH GOYAL
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में भारत का प्रतिनिधित्व
Photo:WEF

सन्दर्भ-केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग, उपभोक्‍ता कार्य,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल विश्व आर्थिक मंच (WEF-World Economic Forum) में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।
प्रमुख तथ्य- इसका आयोजन 23-25 ​​मई 2022 तक दावोस (Davos) में किया जाएगा।
:यह आयोजन वैश्विक धारणा को आकार देने में एक महत्वपूर्ण हितधारक के तौर पर भारत को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद करेगा,खास तौर पर 2023 में भारत द्वारा G-20 की अध्यक्षता करने के संदर्भ में।
:डब्ल्यूईएफ भारत को इसके मजबूत आर्थिक विकास एवं स्थिर वृहतआर्थिक संकेतकों के साथ एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर पेश करने के लिए एक मंच भी होगा।
:यह वर्ष विश्व आर्थिक मंच की 50वीं वर्षगांठ और भारत के साथ मंच के सहयोग के 35 वर्ष पूरे होने को दर्शाता है।
:आजादी के 75 वर्ष और ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ को मनाने के लिए DPIIT ने 22 से 26 मई 2022 तक विश्व आर्थिक मंच, दावोस में एक समेकित भारत को पेश करने की पहल की है।
:भारत सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप देश के सामरिक लाभ,मौजूदा एवं आगामी प्रोत्साहन ढांचे,उद्योग में निवेश की क्षमता और बाजार के अवसरों को ध्यान में रखते हुए इंडिया लाउंज में सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
:सत्रों के दौरान जिन प्रमुख विषयों पर ध्यान दिया जाएगा उनमें नीतिगत एवं कारोबारी सुगमता में सुधार,ऊर्जा संक्रमण,डिजिटल अर्थव्यवस्था,राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन में अवसर,यूनिकॉर्न को आकार देने वाले एक उद्यमशील गंतव्य के रूप में भारत,डिजिटल क्षेत्र में बढ़ती प्रतिभाएं,स्‍वास्‍थ्‍य सेवा परिवेश में नवाचार एवं अनुसंधान शामिल हैं।
:इसके जरिये एक समेकित भारत की मौजूदगी को दर्शाया गया और इंडिया @75 की पृष्ठभूमि में एक साझा इंडिया-फर्स्‍ट रणनीति को अपनाने और दुनिया के लिए भारत के अगले 25 वर्षों के अवसरों को परिभाषित किया गया।
:ब्रिटेन सरकार एवं वहां के कारोबारियों के साथ चर्चा करने के लिए 26 से 27 मई 2022 को ब्रिटेन का दौरा करेंगे पियूष गोयल।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *