Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

लिओनेल मेसी -बैलन डी ऑर" ख़िताब
लिओनेल मेसी -बैलन डी ऑर” ख़िताब

सन्दर्भ-:अर्जेंटीना स्टार फुटबॉलर तथा पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर लिओनेल मेसी ने रिकॉर्ड 7वीं बार बैलन डी’ऑर पुरस्कार जीता। इससे पूर्व वे 2009,2010,2011,2012,2015 और 2019 में यह पुरस्कार जीत चुके है।
:महिला वर्ग में यह पुरस्कार स्पेन की 27 वर्षीय और पहली बार नॉमिनेट होने वाली अलेक्सिआ पुतेलास ने अपने ही देश की और बार्सिलोना क्लब की साथी जेनीफर हरमोसो को हराकर जीता।
प्रमुख तथ्य-:फूटबाल में सर्वेश्रेष्ठ खिलाडी को दिए जाने वाले इस वार्षिक पुरस्कार को पाने वाले मेसी ने पोलिश के रोबर्ट लेवांडास्की(बायर्न म्युनिख क्लब) और इटली के जॉरजिन्हो(चेल्सी) को पराजित किया।
:हालाँकि रोबर्ट लेवांडास्की(बायर्न म्युनिख क्लब) ने बेस्ट स्ट्राइकर का ख़िताब जीता।
:मेसी ने पुर्तगाल स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के रिकॉर्ड को तोड़ा,रोनाल्डो ने इसे 6 बार जीता है 2007,2009,2011,2012,2015 और 2018.
:स्पेन के युवा फुटबॉलर पेड्री ने कोपा ट्रॉफी जीता,सेंटर मिड फील्डर से खेलने वाले पेंड्री ने यूरो कप में शानदार प्रदर्शन किया था,ये वार्सिलोना से खेलते है।
:गोलकीपर जीआनलुइगी डोन्नरुम्मा ने एडुअर्ड मेंडी को हराकर यासिन ट्रॉफी अपने नाम किया, इन्होने इटली को यूरो कप 2020 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया था।
:यासीन ट्रॉफी गोलकीपिंग में दिया जाने वाला पुरस्कार है।
:क्लब ऑफ़ दी ईयर का ख़िताब चेल्सिया को प्रदान किया गया,इस क्लब ने 2021 में UEFA चैंपियंस लीग,UEFA सुपर कप में जीत,और प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।
:बैलन डी ऑर पुरस्कार-:यह पुरस्कार फ्रांस की फूटबाल पत्रिका बैलन डी ऑर की 1965 से हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर जो एक साल में नेशनल और क्लब टीम की और से बेहतर प्रदर्शन करता है,को दिया जाता है,फिर 2018 से इसमें महिला वर्ग को भी जोड़ दिया गया।
:कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार 2020 में नहीं दिया गया था। यह अवार्ड का 65वा सत्र था,पहली बार इसे 1956 में स्टेनली मैथ्यूज़ (ब्लैकपूल)को दिया गया था।
:मेसी ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में नेवेल्स ओल्ड बॉयज फूटबाल क्लब से किया था,2001 से 2003 तक बार्सिलोना युवा टीम से जुड़े और फिर बार्सिलोना फूटबाल क्लब से जुड़े रहे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *