Thu. Apr 25th, 2024
शेयर करें

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2021

सन्दर्भ-ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा हर साल 14 दिसंबर को देश भर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाता है।

उद्देश्य क्या है-

इस दिवस का उद्देश्य देश भर के लोगो को ऊर्जा के महत्त्व और समुचित उपयोग द्वारा ऊर्जा की बचत और संरक्षण के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करना है।
ऊर्जा संरक्षण से आशय ऊर्जा खपत में कमी लाने वाले व्यवहार से है।
प्रमुख तथ्य-:इस अवसर पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।
:इन पुरस्कारों की शुरुआत 1991 में भारत सरकार के विद्युत् मंत्रालय द्वारा किया गया था।
:इसके अतिरिक्त विद्युत् मंत्रालय द्वारा 8-14 दिसंबर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है।
ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE)-:इसकी स्थापना वर्ष 2002 में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 के प्रावधानों के तहत भारत सरकार द्वारा किया गया था।
:यह एक वैधानिक निकाय है जो केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत कार्य करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *