Mon. Sep 9th, 2024
भारत ने OIC की निंदा की,भारत ने OIC की निंदा की Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: विदेश मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हालिया हिंसा पर अपनी टिप्पणियों की निंदा करते हुए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) पर निशाना साधा है।

OIC के बारे में:

: इस्लामिक सहयोग संगठन (स्थापना. 1969, जेद्दाह (सऊदी अरब)) एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें 57 सदस्य देश हैं (भारत सदस्य नहीं है), जिनमें से 48 मुस्लिम बहुल देश हैं।
: ओआईसी “मुस्लिम दुनिया की सामूहिक आवाज” होने का दावा करता है।
: पहला ओआईसी चार्टर 1972 में में अपनाया गया।
: ओआईसी के प्रमुख निकाय है – विदेश मंत्रियों का परिषद, प्रधान सचिवालय, इस्लामी शिखर सम्मेलन, अल कुद्स कमेटी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *