Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

सन्दर्भ-केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दो नई कोविड वैक्सीन और एक एंटीवायरल ओरल दवा के प्रयोग की मंजूरी दे दी है।
प्रमुख तथ्य-दोनों वैक्सीन के नाम क्रमशः कोवोवेक्स और कोर्बेवेक्स है और ओरल दवा का नाम मोलनुपिरावीर है।
:हालाकि ओरल दवा मोलनुपिरावीर का प्रयोग केवल आपातकालीन स्थिति में ही किया जा सकता है।
:मोलनुपिरावीर यूके मेडिसिंस एंड हैल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी(MHRA) द्वारा स्वीकृत पहली ओरल दवा है।
:इस मंजूरी के बाद देश में आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली कोविड वैक्सीन की संख्या अब 8 हो गयी है।
:छः अन्य मान्याप्राप्त वैक्सीन्स है-कोवाक्सिन,कोवीशील्ड,ZyCoV-D,स्पूतनिक V,मॉडर्ना और जॉनसंस एंड जॉनसंस(दोनों यूके निर्मित)
:नैनोकण आधारित वैक्सीन कोवोवेक्स का विकास पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने किया है।
:भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला को मोलनुपिरावीर दवा के आपातकालीन उपयोग के लिए निर्माण की मंजूरी भी दे दी है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *