Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

HINDI@UN PARIYOJANA-BHARAT KI 8LAKH USD KI MADAD
भारत ने यूएन में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने हेतु आर्थिक योगदान दिया
Photo:Twitter

सन्दर्भभारत सरकार ने पहल के हिस्से के रूप में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को 800,000 अमरीकी डालर का योगदान दिया है जिसका उद्देश्य हिंदी में संगठन की सार्वजनिक पहुंच को बढ़ाना है।
प्रमुख तथ्य- संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि आर रवींद्र ने संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (डीजीसी) की उप निदेशक और प्रभारी अधिकारी (समाचार और मीडिया प्रभाग) मीता होसाली को ‘हिंदी @ यूएन’ परियोजना के लिए एक चेक सौंपा।
:दुनिया भर में हिंदी भाषी आबादी के लिए संयुक्त राष्ट्र के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक सूचना विभाग के सहयोग से 2018 में भारत द्वारा परियोजना शुरू की गई थी।
:2018 से, भारत हिंदी में डीजीसी की मुख्यधारा की खबरों और मल्टीमीडिया सामग्री में अतिरिक्त बजटीय योगदान प्रदान करके संयुक्त राष्ट्र डीजीसी के साथ साझेदारी कर रहा है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *