Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

UTKARSH SAMAROH-BHARUCH
भरूच में ‘उत्कर्ष समारोह’
Photo:Twitter

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 मई,2022 को भरूच,गुजरात में आयोजित किये जा रहे ‘उत्कर्ष समारोह’ (Utkarsh Samaroh) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।
प्रमुख तथ्य-यह कार्यक्रम जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख योजनाओं के 100 प्रतिशत पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
:जरूरतमंद लोगों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेंगी ये योजनाएं
:ये योजनाएँ हैं:
1-गंगा स्वरूपा आर्थिक सहाय योजना।
2-इंदिरा गांधी वृद्ध सहाय योजना।
3-निराधार वृद्ध आर्थिक सहाय योजना।
4-राष्ट्रीय कुटुम्ब सहाय योजना।
:भरूच के जिला प्रशासन ने इस वर्ष 1 जनवरी से 31 मार्च तक ‘उत्कर्ष पहल (Utkarsh Initiative),अभियान का संचालन किया।
:इसका उद्देश्य है विधवाओं,बुजुर्गों और निराश्रित नागरिकों को सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं का पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करना था।
:अभियान के दौरान,योजना के लाभ से वंचित लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए तालुका-वार व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की गई।
:जिले के सभी गावों और नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में उत्कर्ष शिविर का आयोजन किया गया।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *