Sun. Oct 6th, 2024
शेयर करें

Rashtrapati-Emmanuel Macron
फ्रांस के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों
Photo:Twitter

सन्दर्भ-फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है,उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन (Marin Le Pen)को हरा दिया है।
प्रमुख तथ्य-:हाल ही में संपन्न चुनाव में मैक्रों को 58.2 प्रतिशत वोट मिले हैं।
:मैक्रों 20 वर्षो में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले फ्रांस के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।
:ली पेन को 42 से 43 प्रतिशत मत ही प्राप्त हो सका।
:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के दिग्गज नेताओं ने इस जीत पर बधाई दी है।
:मैक्रों के सामने पहली बड़ी चुनौती जून में होने वाला संसदीय चुनाव है।
:मतदान के परिणाम का यूक्रेन विवाद पर भी प्रभाव पड़ेगा।
:मैक्रों को अपने पांच साल के कार्यकाल में कोरोना महामारी,बड़े विरोध प्रदर्शनों और यूक्रेन में रूसी हमले जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है,तथा अपनी छवि को एक मजबूत नेता रूप में स्थापित किया है।
:हालाँकि राष्ट्रपति पद पर दोबारा चुने जाने के बाद पेरिस (Paris) के केंद्र में रविवार को विरोध-प्रदर्शन (Protest) शुरू हो गया था।
:मैक्रों राष्ट्रपति का चुनाव बड़े अंतर से जीते लेकिन मतदान ना करने वालों का आंकड़ा भी 1969 के बाद सबसे ज्यादा रहा,क्योंकि बहुत से मतदाता मैक्रां और पेन में से किसी के लिए भी मतदान नहीं करना चाहते थे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *