Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

FIT INDIA-CLEAN INDIA RAILLY SHURU
फिट इंडिया,क्लीन इंडिया’ कार्यक्रम
Photo:PIB

सन्दर्भ-केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हजरतगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘फिट इंडिया,क्लीन इंडिया’ रैली को झंडी दिखाकर के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम की तरफ पैदल मार्च किया।
प्रमुख तथ्य-इसमें आम जनता सहित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और नेहरू युवा केन्द्र (NYC) के सदस्य शामिल हुये।
:फिटनेस के कल्चर से भारत बनेगा स्वच्छ,स्वस्थ और सशक्त।
:सुबह देर तक ने सोये युवा,सड़को पर लगाये दौड़।
:युवाओं को फिट इंडिया एप डाउनलोड कर एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिये।
:पिछले साल नेहरु युवा केंद्र संगठन को 75 लाख किलों कूड़ा हटाने का लक्ष्य दिया था लेकिन लक्ष्य से ज्यादा 114 लाख किलो कूड़ा इकट्ठा किया।
:100 वीं वर्षगांठ का सफर अमृतकाल है,इसलिये देश का युवा जिस क्षेत्र में भी परिवर्तन चाहता है,उस क्षेत्र में 25 साल तक लगातार काम करें।
:कूडा उठाने ,मास्क बनाने से लेकर आरोग्य सेतु के बारे मे लोगों को बताने का कार्य नेहरु युवा केंद्र संगठन और एन.एस.एस. ने किया।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *