Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

PRASARAN SEVA PORTAL,BROADCAST SEVA PORTAL
प्रसारण सेवा पोर्टल का शुभारंभ
PHOTO:PIB

सन्दर्भ-केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 4 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में प्रसारण सेवा पोर्टल (BROADCAST SEVA PORTAL) का शुभारंभ किया।
महत्त्व-प्रसारण सेवा पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल समाधान है,जिसके तहत प्रसारकों द्वारा विभिन्न प्रकार के लाइसेंसों,अनुमतियों,पंजीकरणों आदि के लिए आवेदनों को शीघ्रता से दाखिल किया जा सकेगा और इन आवेदनों की जांच भी तेजी से पूरी की जा सकेगी।
प्रमुख तथ्य-इससे प्रसारण क्षेत्र में व्यवसाय में आसानी का नया चैप्टर शुरू किया।
:सरकार ने प्रणाली में पारदर्शिता लाने एवं इसे और अधिक जवाबदेह बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है।
:प्रसारण सेवा पोर्टल आवेदनों पर अंतिम निर्णय लेने में लगनेवाले समय को कम करेगा और आवेदकों को आवेदन की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने में भी सहायता प्रदान करेगा।
:पोर्टल आवेदकों की उपस्थिति की आवश्यकता को कम करेगा,जो पहले जरुरी था और इस प्रकार मंत्रालय की क्षमता निर्माण में वृद्धि करेगा।
:यह पोर्टल निजी उपग्रह टीवी चैनलों,टेलीपोर्ट संचालकों,एमएसओ,सामुदायिक और निजी रेडियो चैनलों आदि से जुड़े सभी हितधारकों को डिजिटल इंडिया के व्यापक प्रयासों के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।
:यह पोर्टल 900 से अधिक सैटेलाइट टीवी चैनलों,70 टेलीपोर्ट संचालकों,1700 मल्टी-सर्विस संचालकों,350 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों (CRS),380 निजी FM चैनलों और अन्य को सीधे लाभ पहुंचाकर कारोबारी माहौल को बढ़ावा देगा और पूरे प्रसारण क्षेत्र को सशक्त बनाएगा।
:जल्द ही पोर्टल को राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली से जोड़ा जाएगा।
:यह पोर्टल सभी प्रकार के (360 डिग्री) डिजिटल समाधान प्रदान करेगा।
:पोर्टल से इकोसिस्टम में पारदर्शिता,जवाबदेही और तत्परता आयेगी तथा सभी प्रकार की जानकारी एक ही डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।

पोर्टल की प्रमुख विषेशताएँ है-

● एकीकृत हेल्पडेस्क
● शुरुआत से अंत तक (एंड-टू-एंड) की जांच सुविधा
● भुगतान प्रणाली के साथ एकीकरण (भारत कोष)
● आवेदन पत्र और उसकी अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी
● ई-ऑफिस और हितधारक मंत्रालयों के साथ एकीकरण
● विश्लेषण, रिपोर्टिंग और प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS)
● हितधारकों को पूर्व-सूचना देना (SMS/ई-मेल)
● पोर्टल से ही पत्र/आदेश डाउनलोड करना


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *