Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री 2 जनवरी को मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्व विद्यालय की आधारशिला रखेंगे।
प्रमुख तथ्य-:यह विश्व विद्यालय मेरठ के सरधना के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया जायेगा,जिसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 700 करोड़ है।
:प्रधानमंत्री का विज़न देश के सभी हिस्सों में खेल संस्कृति का विकास और विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे की स्थापना करना है।
:और यह खेल विश्व विद्यालय विज़न को पूरा करने की दिशा में एक विशेष कदम होगा।
:इसी साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरठ में बन रहे खेल विश्व विद्यालय का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने की घोषणा की थी।
:इस विश्व विद्यालय 540 महिला और 540 पुरुष खिलाडियों सहित 1080 खिलाडियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता विकसित की जाएगी।
:इसमें हॉकी,फुटबॉल,बास्केटबॉल,वॉलीबाल,हैंडबॉल,कबड्डी,के लिए मैदान,लॉन टेनिस कोर्ट,जिमनैजियम हॉल,स्विमिंग पूल,हॉल और एक साइकिलिंग वेलोड्रोम भी शामिल होगा।
:इसके अलावा निशानेबाज़ी,जिमनास्टिक,भारोत्तोलन,तीरंदाजी सहित,अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध होगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *