सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज बेंगलुरू में “सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन (SemiconIndia Conference)
2022″ का उद्घाटन करेंगे।
थीम है:
:भारत में सेमीकंडक्टर परिवेश को अनुकूल बनाना।
उद्देश्य है:
:भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने और यहां चिप डिजाइन एवं विनिर्माण का अनुकूल परिवेश बनाने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की दिशा में काम शुरू करने के लिए एक लॉन्च पैड के रूप स्थापित करना।
प्रमुख तथ्य-सम्मेलन में इस उद्योग की वैश्विक हस्तियों,शिक्षाविदों, स्टार्टअप्स, और अनुसंधान संगठनों की भागीदारी होगी।
:यह देश-विदेश के सेमीकंडक्टर उद्योग के सर्वश्रेष्ठ दिग्गजों को एक मंच पर लाएगी।
:यह सम्मेलन विशेष रूपरेखा और सेमीकंडक्टर रणनीति बनाने में मददगार साबित होगा।
:भारत में इसके विकास को संभव करने,नई गति देने और सुदृढ़ करने के लिए हितधारकों के साथ संवाद शुरू होगा।
:“भारत सेमीकंडक्टर मिशन” को साकार करने और भारत की आकांक्षाओं से पूरी दुनिया को अवगत कराने की दिशा में पहला कदम है।
:इस सम्मेलन में विभिन्न स्टार्टअप्स के नवाचार,शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शुरू की गई प्रमुख परियोजनाओं,सरकार द्वारा चलाए जा रहे माइक्रोप्रोसेसर कार्यक्रमों और विभिन्न उद्यमों एवं सरकार द्वारा इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करने की अद्भुत बौद्धिक क्षमता को दर्शाया जाएगा।