Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री 12 जनवरी 2022 को 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान(CICT) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रमुख तथ्य-:इन नए मेडिकल कॉलेजों से अब एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1450 हो जायेंगी,जो पुरे देश में सस्ती चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य की बुनियादी सुवधाओं में किए जा रहे सुधार के अनुरूप है।
:इन मेडिकल कॉलेजों को स्थापित करने में लगाने वाले कुल अनुमानित बजट है 4000 करोड़,जिनमे केंद्र ने कुल 2145 करोड़ की राशि प्रदान की है बाकी राज्य सरकार ने लगाया है।
:ये मेडिकल कॉलेज राज्य के नमक्कल,विरुधुन नगर,नीलगिरि,तिरुपुर,तिरूवल्लूर,नागपट्टिनम,डिंडीगुल,कल्लाकुरिची,अरियालुर,रामनाथपुरम,और कृष्णागिरी जिलों में स्थापित किए जायेंगे।
:साथ ही भारतीय विरासत की सुरक्षा तथा संरक्षण तथा शास्त्रीय भाषाओँ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किय जा रहा है जो प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार तथा पूर्ण रूप से केंद्र द्वारा वित्तपोषण किया गया है जिसमे कुल लागत 24 करोड़ का है।
:इस नए परिसर में एक विशाल पुस्तकालय,सेमिनार हॉल,ई-लाइब्रेरी और एक मल्टीमीडिया हॉल है।
:सीआईसीटी,शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान है जो तमिल भाषा की प्राचीनता एवं विशिष्टता को स्थापित करने के लिए शोध गतिविधियों के द्वारा शास्त्रीय तमिल को बढ़ावा देने में योगदान कर रहा है।
:इस संस्थान के पुस्तकालय में 45000 से अधिक प्राचीन तमिल पुस्तकों का समृद्ध संग्रह है।
:यह संस्थान शास्त्रीय तमिल को बढ़ावा देने और अपने छात्रों का सहयोग करने हेतु सेमिनार और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने फ़ेलोशिप देने जैसी शैक्षिक गतिविधियों में शामिल है।
:इस संस्थान का उद्देश्य विभिन्न भारतीय भाषाओँ के साथ ही 100 विदेशी भाषाओँ में तिरुक्कुरल का अनुवाद और प्रकाशन करना।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *