Thu. Sep 28th, 2023
शेयर करें

PM-GKAY
PM-GKAY की अवधि 6 माह बढ़ी

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY)” की अवधि छह माह और यानी सितंबर 2022 (चरण VI) तक बढ़ा दी है।
प्रमुख तथ्य-PM-GKAY का पांचवा चरण मार्च 2022 समाप्त होने वाला था,जिसे अब विस्तारित किया गया है।
: PM-GKAY की अवधि बढ़ाने से यह सुनिश्चित होगा कि आर्थिक रिकवरी के मौजूदा समय में कोई भी गरीब परिवार भूखा सोने पर विवश न हो।
:ज्ञात हो कि PM-GKAY को अप्रैल 2020 से ही दुनिया के सबसे बड़े खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के रूप में लागू किया गया था।
:सरकार ने अब तक लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं एवं अगले 6 महीनों में (सितंबर 2022 तक) 80,000 करोड़ रुपये और खर्च करेगी,अतः कुल खर्च 3.40 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगा।
:इस योजना के तहत पूरे भारत में लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया जाएगा जिसका सारा व्यव भारत सरकार करेगी।
:विस्तारित PM-GKAY के तहत,प्रत्येक लाभार्थी को एनएफएसए के तहत मिल रहे खाद्यान्न के अपने सामान्य कोटे के अलावा प्रति-व्यक्ति प्रति-माह, अतिरिक्त 5 किलो निःशुल्क राशन मिलेगा।
:सरकार ने PM-GKAY के तहत चरण-V तक लगभग 759 एलएमटी खाद्यान्न निःशुल्क आवंटित किया था,और अब चरण-VI में 244 LMT बांटेगी।
:देश भर में लगभग 5 लाख राशन की दुकानों पर लागू “एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड” (ONORC) योजना के माध्यम से किसी भी प्रवासी श्रमिक या लाभार्थी द्वारा निःशुल्क 5 किलो राशन का लाभ उठाया जा सकता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *