
Photo: Twitter
सन्दर्भ-राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM-National Supercomputing Mission) के तहत राष्ट्र को समर्पित गांधीनगर के IIT में एक अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर परम अनंता (Super Computer Param Ananta)को 30 मई 2022 को स्थापित किया गया।
प्रमुख तथ्य-इसकी स्थापना NSM के चरण 2 के तहत की गई है।
:इसमें प्रयुक्त अधिकांश कंपोनेंट का विनिर्माण और असेंबल मेक इन इंडिया की तर्ज पर सी-डैक द्वारा विकसित स्वदेशी सॉफ्टवेयर स्टैक के साथ-साथ देश में किया गया है।
:इस 838 टेराफ्लॉप्स सुपरकंप्यूटिंग फैसिलिटी की स्थापना करने के लिए 12 अक्तूबर 2020 को IIT, गांधीनगर और एडवांस कंप्यूटिंग विकास केंद्र (C-DAC) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
:परम अनंता सिस्टम हाई पावर उपयोग प्रभावशीलता प्राप्त करने के लिए डायरेक्ट कांटैक्ट लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिससे प्रचालन लगत कम होती है।
:यह हाई एंड कंप्यूटिंग सिस्टम शोधकर्ता समुदाय के लिए एक बड़ा मूल्य वर्धन साबित होगी।
:परम अनंता सुपरकंप्यूटिंग फैसिलिटी संस्थान में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के विविध विषगत क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास (R & D) गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी, गांधीनगर के लिए काफी लाभप्रद होगा।
:यह कृत्रिम आसूचना (AI), मशीन लर्निंग (ML) एवं डाटा साईंस, कंप्यूटेशनल फ्लुड डायनैमिक्स (CFD), जीनोम सेक्वेसिंग तथा डीएनए अध्ययन के लिए बायो इंजीनियरिंग, जीन नेटवर्क इत्यादि के अध्ययन में मददगार होगा।
:नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, एप्लॉयड गणित, खगोल विज्ञान तथा खगोल भौतिकी, सामग्री विज्ञान, क्वांटम यांत्रिकी इत्यादि अनुसंधान एवं विकास पहलों को बड़ा प्रोत्साहन उपलब्ध कराएगा।
:उग्र मौसम पूर्वानुमानों तथा मॉडलों के सिमुलेशन के लिए जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण अध्ययन जो किसी तूफान के आने का पूर्वानुमान लगा सकता है।
:कुल कंप्यूट शक्ति का एक हिस्सा एनएसएम के अधिदेश के अनुरूप, निकटस्थ शैक्षणिक तथा अनुसंधान संस्थानों के साथ भी साझा किया जाएगा।
:NSM के तहत,अभी तक 24 पेटाफ्लॉप की संचयी कंप्यूटिंग क्षमता के साथ देश भर में 15 सुपरकंप्यूटर संस्थापित किए जा चुके हैं,इन सभी सुपरकंप्यूटरों का विनिर्माण भारत में किया गया है।