Fri. Apr 19th, 2024
शेयर करें

दिल्ली में भारत दर्शन पार्क

सन्दर्भ-केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में वेस्ट तो वेल्थ अवधारणा पर आधारित भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन 25 दिसंबर 2021 किया गया।
प्रमुख तथ्य-:इस पार्क का निर्माण 20 करोड़ की लागत से पंजाबी बाग़ में किया गया है।
:पार्क में विभिन्न राज्यों की 21 प्रसिद्द ऐतिहासिक इमारतें तथा एक बरगद के पेड़ के प्रतिरूप लोहे के ख़राब समान,बिजली के खम्बे,पुरानी कारों,ट्रकों,पार्को की ग्रिल,ऑटोमोबाइल पार्ट्स और पाईप इत्यादि से बनाया गया है।
:इन कलाकृतियों को 22 महीने में 8 कलाकारों,22 सहायक कलाकारों तथा लगभग 150 कारीगरों ने मिलकर बनाया है।
:350 टन स्क्रैप से बनी ये इमारतें वास्तविकता का झलक देंगीं।
:यह पार्क भारत की विभिन्न संस्कृति,कलाकृति,और ऐतिहासिक इमारतों का मिश्रित अनेकता में एकता को दर्शाता है।
:पर्यावरण के अनुकूल पार्क में सोलर पैनल और एसटीपी भी लगाया है।
:इसमें शामिल प्रमुख कलाकृतियां है चारमीनार,कुतुबमीनार ताजमहल,गेटवे ऑफ़ इंडिया,अजंता एलोरा की गुफाएं,कोणार्क मंदिर,खजुराहो मंदिर,साँची स्तूप,नालंदा विश्व विद्यालय,मैसूर पैलेस,हम्पी,गोल गुम्बज,मीनाक्षी मंदिर,हवा महल,जूनागढ़ फोर्ट,विक्टोरिया मेमोरियल,तवांग गेट,रामेश्वरम,द्वारकाधीश,जग्गनाथ पुरी,बद्रीनाथ और वट वृक्ष।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *