सन्दर्भ–आरईसी (REC-Rural Electrification Corporation Limited) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तीन राज्यों में ‘बिजली उत्सव (Bijli Utsav) का आयोजन किया।
प्रमुख तथ्य-भारत की आजादी के 75 साल होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजन किया गया।
:इसे तीन राज्यों मणिपुर,ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया।
:मणिपुर का लीसांग (Leisang) गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
:इसका आयोजन विशेष रूप से 28 अप्रैल, 2022 को तय किया गया,क्योंकि यह दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) के तहत सभी गांवों तक सफलतापूर्वक विद्युत अवसंरचना पहुंचाने की चौथी वर्षगांठ का दिन है।
:यह ग्रिड से जुड़ने वाला अंतिम गांव था जिसे 28 अप्रैल,2018 को DDUGJY- Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana योजना के तहत जोड़ा गया था।
:कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा आस-पास के गांवों और जिलों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
:आरईसी (REC) विद्युत मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र की बुनियादी ढांचा वित्तीय कंपनी है।