Thu. Jun 1st, 2023
शेयर करें

kahdi ke liye bharat ka pahala CoEK
खादी के लिए भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन
Photo:PIB

सन्दर्भ-नारायण राणे केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSMEs) ने नई दिल्ली, दिल्ली में खादी के लिए भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र (CoЕK) का उद्घाटन किया।

उद्देश्य:

:सभी पीढ़ियों के लोगों के लिए परिधान, होम फर्निशिंग और एक्सेसरीज डिजाइन करना और गुणवत्ता, डिजाइन और मर्चेंडाइजिंग के वैश्विक मानकों की बेंचमार्क डिजाइन प्रक्रियाओं का निर्माण करना।
प्रमुख तथ्य-CoEk की स्थापना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में दिल्ली में एक हब के रूप में की गई है और बैंगलोर, गांधीनगर, कोलकाता और शिलांग में भी बनाई जाएगी।
:खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने NIFT, नई दिल्ली, दिल्ली में CoEK की स्थापना के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के साथ सहयोग किया है।
:इसको लेकर एमओयू 2021 में हुआ था।
:खादी के लिए एक ज्ञान पोर्टल भी CoЕK द्वारा विकसित किया जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *