Tue. Dec 5th, 2023
शेयर करें

Colombo Security Conclave
कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव
Photo:Twitter

सन्दर्भ-आतंकवाद के मामलों की जांच से संबंधित अनुभवों को साझा करने के बारे में कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (Colombo Security Conclave) वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है

प्रमुख तथ्य-:इसका आयोजन 19 अप्रैल 2022 को भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA-National Investigation Agency) द्वारा किया गया।
:इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भारत,मालदीव,मॉरीशस,श्रीलंका और बांग्लादेश के पैनलिस्ट और प्रतिभागियों ने भाग लिया।
:कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव के इस रोडमैप पर 9-10 मार्च 2022 को मालदीव में आयोजित NSA(National Security Agency) स्तर की पांचवीं बैठक में सदस्य देशों द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी।
:यह कॉन्फ्रेंस वर्ष 2022-23 के दौरान सहयोग एवं गतिविधियों से संबंधित कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव के रोडमैप में चिन्हित की गई सहभागिता संबंधी विभिन्न गतिविधियों में से एक था।
:इस कॉन्फ्रेंस में शामिल प्रतिभागियों ने अपने-अपने देशों में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा की और इसके विभिन्न मामलों में मुकदमा चलाने, विदेशी लड़ाकों से निपटने की रणनीति और इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मुकाबला करने के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
:कट्टरवाद और आतंकवाद से जुड़े मामलों की प्रभावी जांच और अभियोजन के लिए कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव के सदस्य एवं पर्यवेक्षक देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग और समन्वय की जरूरत पर जोर दिया गया।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *