Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

ओमीक्रॉन को बेअसर करने वाली एंटीबॉडी

सन्दर्भ-हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे एंटीबॉडी की खोज की है जो ओमीक्रॉन और कोरोना वायरस के अन्य वैरिएंट को बेअसर करने में सक्षम होगी।
प्रमुख तथ्य-:इस खोज से जुड़ी जानकारी नेचर नामक जर्नल्स में प्रकाशित शोधों से मिली है।
:इस रिसर्च से टिका तैयार करने में मदद और एंटीबॉडी से उपचार में मदद मिल सकती है।
:यह केवल ओमीक्रॉन में ही नहीं बल्कि भविष्य में उभरते वाले अन्य वैरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी होगा।
:स्पाइक प्रोटीन को निशाना बनाने वाले एंटीबॉडी पर ध्यान केंद्रित करके वायरस के विकास से छुटकारा पाने का तरीका निकला जा सकता है।
:ओमीक्रॉन वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में म्युटेशन की संख्या 37 होती है।
:स्पाइक प्रोटीन दरअसल वायरस का वह हिस्सा होता है जिसके जरिये वह मानव सेल्स में प्रवेश करता है और उनसे जुड़कर संक्रमण फैलता है।
:इस प्रोटीन को एंजियोटेनसिन कंवर्टिंग एंजाइम-2 (ACE-2) रिसेप्टर कहा जाता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *