Fri. Dec 27th, 2024
ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्रीऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री Photo@BBC
शेयर करें

सन्दर्भ:

: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे, सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।

ऋषि सुनक प्रधानमंत्री के रूप में:

: उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है।
: ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे।
: इनको आधिकारिक तौर पर मंगलवार से प्रधानमंत्री पद संभाल सकते हैं।
: सबसे पहले लिज़ ट्रस को “देश और दुनिया की मुश्किल परिस्थितियों में उनके नेतृत्व” के लिए शुक्रिया कहा।
: इनके सामने कई मुश्किल चुनौतियां और सवाल होंगे. इनमें सबसे मुश्किल है ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति।
: लीज ट्रस के पीछे हटने की वजह से ब्रिटेन को वित्तीय बाज़ार के हाथों क्रूर व्यवहार सहने के लिए मजबूर कर दिया।

इसे भी पढ़े- ब्रिटेन के नए PM की दौड़ में Liz Truss आगे


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *