Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

ISHAN MANTHAN UTSAV
उत्तर पूर्वी उत्सव ‘ईशान मंथन’
स्रोत:PIB

सन्दर्भ-केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र(IGNCA) में “उत्तर पूर्वी उत्सव” “ईशान मंथन” का उद्घाटन किया।
प्रमुख तथ्य-इस तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन 25-27 मार्च 2022 तक किया जाएगा।
:इस संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है।
:यह महोत्सव उत्तर पूर्वी भारत की संस्कृति,कला,संगीत,लोक नृत्य,हस्तशिल्प और पारंपरिक व्यंजनों से परिचित होने का अवसर प्रदान करेगा।
:इस महोत्सव में दर्शक-श्रोता विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे और साथ ही हस्तशिल्प,वस्त्र और अन्य सामान सीधे पूर्वोत्तर के कारीगरों से खरीद सकेंगे।
:ईशान मंथन कार्यक्रम पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध जातीयता और रंगों का उत्सव मनाने का उत्सव है,जो “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा।
:पूर्वोत्तर भारत में लगभग 400 समुदाय रहते है जो 200 से अधिक भाषाओँ का प्रयोग करते है।
:इस आयोजन के माध्यम से पूर्वोत्तर की फिल्मों,कला और हस्तशिल्प के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *