Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

EOS-04
अर्थ ऑब्ज़र्वेशन उपग्रह-EOS-04

संदर्भइसरो 14 फ़रवरी 2022 को वर्ष का पहला उपग्रह अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट EOS-04 को लॉच करेगा।
प्रमुख तथ्य-इसे पोलर सैटेलाइट लॉच व्हीकल अर्थात PSLV द्वारा श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया जाएगा।
:इसरो के नए चेयरमैन एस सोमनाथ की उपस्थिति में यह पहला उपग्रह लांच कार्यक्रम है।
:इस 1170 किलो के उपग्रह को इसरो सूर्य तुल्य्कालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने की योजना बना रहा है।
:यह उपग्रह EOS-04 एक राडार इमेजिंग सैटेलाइट है जो सभी मौसम में उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें उपलब्ध कराएगा।
:इस उपग्रह का उपयोग कृषि,वानिकी और वृक्षारोपण,मृदा की नमी और बाढ़ इत्यादि के मानचित्रण में किया जाएगा।
:इस उपग्रह के साथ दो अन्य छोटे उपग्रह भी लांच किए जाएंगे- INSPIREsat-1,INS-2D
:इसरो 2022 में चद्रयान-03 और ADITYA-L1 जैसे कई PSLV और GSLV मिशनों को लांच करेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *