Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

विश्व मानवाधिकार दिवस 2021

सन्दर्भ-हर साल 10 दिसंबर को विश्व भर में मानवाधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
प्रमुख तथ्य-:साल 2021 के लिए इस दिवस की थीम है”समानता-असमानता को कम करना,मानवाधिकार को आगे बढ़ाना” यानि (EQUALITY- Reducing inequalities,Advancing human rights)
:इस दिवस की थीम UDHR के अनुच्छेद-1 से संबंधित है, जो कहता है-आल ह्यूमन बीइंगस आर बॉर्न फ्री एंड इक्वल इन डिग्निटी एंड राइट्स ”
:इस दिन को मनाने का मकसद मानवाधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है।
:2020 के लिए इस दिवस की थीम थी “रिकवर बेटर-स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स”

मानवाधिकार दिवस

:इसी दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों के सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था।
:हालाँकि आधिकारिक रूप से इस दिन की घोषणा 1950 को की गयी थी।
:इस घोषणा में 30 लेख शामिल है जो लोगों के मूल अधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के बुनियादी मूल्यों को स्थापित करते हैं।
:मानवाधिकारों का आशय ऐसे अधिकारों से है जो जाति,लिंग,राष्ट्रीयता,भाषा,धर्म या किसी अन्य आधार पर भेदभाव किए बिना सभी को प्राप्त होते हैं।
:भारत में इसे 28 सितम्बर 1993 से इसे अमल में लाया गया और 12 अक्टूबर 1993 में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया।
:इसके अलावा एक मानवाधिकार परिषद है जो संयुक्त राष्ट्र का एक अंत सरकारी निकाय है।
:यह मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए जिम्मेदार है।
:यह संयुक्त राष्ट्र के 47 सदस्य देशों से मिलकर बनी है।
:इस दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी :एनएचआरसी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

एनएचआरसी-इसका गठन 12 अक्टूबर 1993 को हुआ था।
:मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम यानी (PHRA),1993 के प्रावधानों के तहत इसे बनाया गया।
यह देश में मानवाधिकारों का प्रहरी है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *