सन्दर्भ-प्रत्येक वर्ष को 22 मार्च “विश्व जल दिवस” मनाया जाता है।
उद्देश्य है-ताजे पानी महत्त्व को फैलाने और स्वच्छ पानी को उपलब्ध कराने के लिए ताकि सतत विकास लक्ष्य -6 को प्राप्त किया जा सके।
थीम है-भूजल:अदृश्य को दृश्यमान (Groundwater:Making The Invisible Visible) इसका प्रस्ताव IGRAC अर्थात इंटरनेशनल ग्राउंडवाटर रिसोर्स असेसमेंट सेंटर दिया गया था।
प्रमुख तथ्य- 2030 तक सभी के लिए स्वच्छ जल की प्राप्ति।
:22 मार्च’ यानी कि ‘विश्व जल दिवस’,पानी बचाने के संकल्प का दिन है।
:पुरे विश्व में 2040 तक पानी की मांग 50% तक बढ़ जाएगी।
:2050 तक 5.7 बिलियन लोग पानी के अभावग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच जाएंगे।
:विश्व जल दिवस की वैश्विक पहल 1992 के रिओ डी जेनेरिओं में आयोजित पर्यावरण एवं विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCED) में किया गया था।
:इसके बाद 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया।