Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

MANOHARI GOLD TEA
असम की मनोहरी गोल्ड टी की नीलामी

चर्चा क्यों है

हाल ही में असम की एक दुर्लभ चाय की किस्म मनोहरी गोल्ड टी को 99999 रुपये प्रति किलों नीलम करके रिकॉर्ड बनाया गया है।
प्रमुख तथ्य-:इसे सौरभ टी ट्रेडर्स ने सबसे ऊँची बोली लगाकर ख़रीदा जिसे सार्वजानिक नीलामी में चाय की अब तक की सबसे ऊँची कीमत माना जा रहा है।
:इसका उत्पादन असम के डिब्रूगढ़ में मनोहरी टी एस्टेट द्वारा किया जाता है।
:यह बिना मशीन से बनी चाय है,जो सूरज की किरणों से तैयार होती है।
:पहले यह चाय चीन में बनती थी परन्तु अब विशेष रूप से असम में बनने लगी है।
:इस चाय से इम्यून सिस्टम काफी मजबूत होता है।
:इससे पूर्व बड़ी नीलामी 2019 में गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर में गोल्डन बटरफ्लाई टी को 75000 रूपये प्रति किलो नीलाम की गयी थी।
:यह भी हस्त निर्मित एक दुर्लभ चाय है,जिसका उत्पादन रॉसेल टी इंडस्ट्रीज के डीकॉम टी एस्टेट द्वारा किया जाता है।
:यह जून जुलाई तक उपलब्ध होती है।
:इसका स्वाद मीठा कैरेमल होता है।
:असम दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक क्षेत्र है,जो विशेष रूप से काली चाय उत्पादित करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *