Thu. Apr 18th, 2024
शेयर करें

ANTARRASHTRIYA SANGRAHALAY DIWAS
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर समारोह का आयोजन
Photo:Twitter

सन्दर्भ-अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय अपने सभी संग्रहालयों में एक सप्ताह तक चलने वाले समारोह का आयोजन करेगा।
प्रमुख तथ्य- 18 मई 2022 को आगामी अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (IMD-International Museum Day) मनाया जाएगा।
:अवसर पर,संस्कृति मंत्रालय,16 मई से 20 मई 2022 तक अपने संग्रहालयों में एक सप्ताह तक उत्सव का आयोजन करेगा।
:राष्ट्रीय संग्रहालय (नई दिल्ली), राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु), इलाहाबाद संग्रहालय (प्रयागराज), भारतीय संग्रहालय (कोलकाता), विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (कोलकाता), सालार जंग संग्रहालय (हैदराबाद) और साइंस सिटी और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (भारत भर में 24 स्थानों पर) के अंतर्गत आने वाले केंद्र इस पूरे सप्ताह में विशेष पहल कर रहे हैं।
:मंत्रालय के अंतर्गत देश भर के सभी संग्रहालयों में पूरे सप्ताह के दौरान आगंतुकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की है।
:संस्कृति मंत्रालय ‘भारत में संग्रहालयों को फिर से तैयार करने’ के नए विचार के अनुरूप इस वर्ष फरवरी में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन व ‘संग्रहालय’ के शुभारंभ की घोषणा करने जा रहा है।
:एक ‘म्यूजियम इन इंडिया’ मोबाइल ऐप की शुरूआत भी शामिल है,जिसमें उनके संग्रह का डिजिटल भंडार उपलब्ध है।
:राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 के अवसर पर ‘म्यूजियोलॉजी ऐज ए प्रोफेशन: चैलेंजेज एंड प्रॉस्पेक्ट्स’ शीर्षक से एक वेबिनार भी आयोजित किया जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *